-मारपीट व जाति सूचक शब्दों से अपमानित का आरोप
-मामला दर्ज कर पत्रावली सीओ सुमेरपुर को भेजी
तखतगढ़ (पाली)।थाना क्षेत्र के कोसेलाव में तीन दिन पूर्व एक दलित के घर पर शौचालय का निर्माण पर सामंती प्रवृति को नागवार गुजरा। आरोपी ने मजदूर की पिटाई कर तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। पीड़ित ने थाना प्रभारी कैलाशदान को दुखड़ा सुनाया। पीड़ित की रिपोर्ट पर मारपीट व जाति सूचक शब्दों से अपमानित का आरोप लगाया।पुलिस ने मामला दर्ज कर पत्रावली सीओ सुमेरपुर को भेजी है।पुलिस ने बताया कि खोस्लाव निवासी गुलाब राम पुत्र नेकाराम खटीक ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका मकान ग्राम कोसेलाव के मौहल्ला पावा रोड पर अन्दर की तरफ आया हुआ स्थित है।जो मकान उसका पुश्तैनी मकान है, जिस मकान के आगे द्वारा सरकार की योजना अनुसार अपने खुद के खर्चे से शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायत की स्वीकृति लेकर करवाया जा रहा है। परन्तु नरपतसिंह पुत्र रावतसिह राजपूत निवासी कोसेलाव,जो उसको गैर कानूनी रूप से शौचालय का निर्माण कार्य नही करने दे रहा है। आरोपी पिछले 5-7 दिन से परेशान कर रहा है और कह रहा है कि तू नीच जाति से है। 21सितबंर को सुबह करीब 10-11 बजे जब वह मजदूर गणेशराम मेघवाल से उक्त शौचालय का निर्माण कार्य करवा रहा था। आरोपी नरपतसिंह वहां पर मौका पर आया और आते ही जाति से अपमानित करते हुए कहने लगा कि शौचालय का निर्माण कार्य नही करने दूंगा और नुकसान पहुँचाने की नियत से प्रार्थी द्वारा बनाये गये शौचालय को तोड़कर बिखेर दिया और वहाँ कार्य कर रहे मजदूर गणेशराम मेघवाल को धमकाया कि यहाँ पर निर्माण कार्य किया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा तब गणेशराम वहाँ से डर के मारे चला गया।10,000/- रूपयों का नुकसान हुआ है। गणेशराम मेघवाल के जाने के थोडी देर बाद मुल्जिम नरपतसिंह वापस मौके पर आया। टूटी हुई ईटो को व्यवस्थित कर रहा था तो उसने प्रार्थी के आते ही लात मारी और प्रार्थी को जातिगत शब्दो से अपमानित करने लगा तब प्रार्थी की पत्नी घर से बाहर आई और उसने छुडाया।पत्नि को भी भद्दी भद्दी गालियाँ दी। पुलिस ने धारा 323, 427, 506 आईपीसी व 3 ( 1 ) (r) (एस) (2) (वीए) एससी/एसटी एक्ट में दर्ज कर पत्रावली सीओ सुमेरपुर को भेजी है।
