सिरोही– (रमेश टेलर) विधायक संयम लोढा ने कहा है कि सनातन धर्म का राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान है। धार्मिक सेवा करने का सौभाग्य हर किसी को नही मिलता। जहां भी माताजी की प्रतिष्ठा हो वहां हाजरी देनी चाहिए। प्रतिष्ठा मे शामिल होने से ताकत मिलती है, मन से किसी का भी बुरा नही करना चाहिए। लोढा शनिवार को सिन्दरथ के श्री चुव्हान गोगाजी मंदिर के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
विधायक संयम लोढा ने कहां कि हमको हमारे भगवान के जीवन से बहुत कुछ सिखना है, महादेव का परिवार हम करूणा, भाईचारा सह अस्तित्व का बहुत बडा संदेश देता है वो जल और दुध के अभिषेक की अपेक्ष नही रहते बल्कि हम प्राणी मात्र का खयाल रखे यह चाहते है उनके परिवार में जितने सदस्य है और उनके जो वाहन बताये गये है वे सभी एक दूसरे का भोजन है लेकिन फिर भी प्यार से एक साथ रहते है। लोढा ने कहा कि विपरित परिस्थितियों के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोगो की जी जान से सेवा कर रहे है। हर क्षैत्र में विकास का प्रयास कर रहे है।
उन्होने कहा कि आप सब की आंखों में सिरोही जिले के विकास के जो सपने है उसे मै पूरा करने का प्रयास कर रहां हू और आगे भी करूंगा। इससे पूर्व प्रतिष्ठा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने लोढा का ढोल धमाके के साथ भोपाजी मोतीलाल देवासी, पूजारी जगदीश देवासी ने साफा पहनाकर लोढा का स्वागत किया। इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई एवं महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर भीनमाल के कृष्णा देवासी से एक से बढकर आर्कषक भजनो की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सिंदरथ सरपंच शिवराजसिंह, पूजारी गोकुल देवासी, समाजसेवी प्रकाश प्रजापति, पार्षद जितेन्द्र ऐरन, अंजू भट्ट सहित बडी संख्या ग्रामीण जन मौजूद रहे।