Monday, December 23, 2024
Homeखेल कूदबीमारियाें से दूर रहने के लिए नियमित खेलाें से जुड़ाव जरूरी हो-...

बीमारियाें से दूर रहने के लिए नियमित खेलाें से जुड़ाव जरूरी हो- पूर्व प्रधान मेवाड़ा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सुमेरपुर चैम्पियंस लीग का शुभारम्भ

-उदघाटन मैच अाॅल इज वेल क्लब ने जीता

तखतगढ़(पाली)।सुमेरपुर नगर के शिक्षा क्रांति रंगमंच मैदान में सुमेरपुर विकास मंच के बैनर तले दस दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सुमेरपुर चैम्पियंस लीग का शुभारम्भ पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य, राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट जोधपुर के चैयरमेन राजूराम चौधरी की अध्यक्षता एवं सीएलजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चैयरमेन डॉ. सीएल गहलोत की सह अध्यक्षता में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने पहली बाॅल पर हवाई शॉट मारकर किया। पहले दिन दो मैच हुए जिसमे पहले मैच में ऑल इज वेल क्लब एवं दूसरे मैच में सिस्टम इलेवन ने जीत दर्ज की।
उद्घाटन के अवसर पर मौजूद खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में खेलों का बहुत महत्व है। चाहे किसी भी खेल का खिलाडी हो वो अगर नियमित खेल से जुड़ा हुआ है तो हमेशा फिट रहेगा और कोई बीमारी नजदीक नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि ये टूर्नामेंट सुमेरपुर में पहली बार स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच उपलब्ध करवाएगा। मेवाड़ा ने समय-समय पर ऐसे आयोजनों को करवाते रहने पर जोर दिया। चैयरमेन चौधरी ने कहा कि यहां से कोई प्रतिभाशाली छात्र-छात्रा अगर पैसों की कमी से हायर एजुकेशन नहीं कर पा रहे हो तो हर साल ऐसे चार स्टूडेंट की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने को तैयार है। सीएलजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चैयरमेन डॉ. गहलोत ने कहा कि क्रिकेट देश का सबसे लोकप्रिय खेल है और आज के दौर में जब युवा पीढ़ी मोबाइल और इंटरनेट में उलझी हुई है। ऐसे समय में ये आयोजन काबिले तारीफ है। उन्होंने खिलाडियाें से अनुशासन का पालन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का कहा।

दस दिन में चार प्रतियोगिता होगी
विकास मंच अध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने बताया कि दस दिवसीय दूधिया राेशनी में हो रही सुमेरपुर चैम्पियंस लीग में पहली बार चार टूर्नामेंट होंगे। सबसे पहले शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए सुमेरपुर चैम्पियंस ट्रॉफी होगी। इसके बाद एकल ग्रामीण टूर्नामेंट होगा जिसमे सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडी भाग लेंगे। बाद में एक लीजेंड कप होगा जिसमे 35 साल से ऊपर के सीनियर खिलाडी खेलेंगे और अंत में एक ओपन टूर्नामेंट होगा जिसमे देशभर के खिलाडी हिस्सा लेंगे। सभी टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता टीम की नकद राशि व ट्रॉफी दी जाएगी।

ये अतिथि रहे मौजूद
उद्घाटन पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित, समाजसेवी दीपक मेवाड़ा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष परबत सिंह ईन्दा,डॉ. जितेश शर्मा, डॉ. समीर, डॉ. पीडी वैष्णव, नगरपालिका अधीक्षण अभियंता विनोद सोलंकी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव डूंगरदास वैष्णव, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जाखोड़ा, पूर्व क्रिकेटर बलवीर सिंह, फूल सिंह पुराड़ा, कानसिंह, हड़मत सिंह, हेमाराम मेघवाल, एडवोकेट तरुण त्रिवेदी, राकेश अरोड़ा, मनोहर परमार व सुरेश भार्गव मौजूद रहे।

ये रहे मौजूद
इस माैके पर कमेटी सदस्य अशरफ अली, अकील टाक, दीपक चावरिया, अनवर पठान, हर्षवर्धन, रवि चौहान, गोविन्द मेघवाल, मीठालाल मीणा, नवाब खान, रोहित, राहुल रति, मनीष चावरिया, सिद्धार्थ चावरिया, इरफ़ान अली, आशीष देवड़ा, प्रह्लाद रावल, राजपाल मीणा आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े