Monday, December 23, 2024
Homeहलचलजवाई पुर्नभरण को लेकर सेई-साबरमती बांध के निर्माण का वाधयंत्रोे के साथ...

जवाई पुर्नभरण को लेकर सेई-साबरमती बांध के निर्माण का वाधयंत्रोे के साथ आदिवासियों ने जताया विरोध

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

तखतगढ़ /सुमेरपुर।उदयपुर जिले के कोटड़ा से आने वाले बरसाती पानी से जवाई पुर्नभरण को लेकर सेई-साबरमती बांध के निर्माण का आदिवासियों ने परंपरागत वाधयंत्रोे के साथ विरोध जताया। आदिवासियों ने नायब तहसीलदार तोलाराम देवासी को ज्ञापन सौपकर विरोध जताया।

दरअसल,जवाई बांध राजस्थान के पाली ज़िले के सुमेरपुर तहसील में स्थित एक बांध है। इसका निर्माण1946 ईस्वी में जोधपुर रियासत के महाराजा उम्मेद सिंह ने करवाया था।रियासत काल में इस बाँध का निर्माण स्टेट के इंजीनियर एडगर व फर्गुसन की देखरेख में हुआ था। राजस्थान के गठन के पश्चात 1956में यह बांध मुख्य अभियंता मोतीसिंह की देखरेख में पूर्ण हुआ।वर्तमान में जवाई बांध जोधपुर और पाली ज़िले का मुख्य पेयजल स्रोत है। इसके अलावा जवाई बांध को मारवाड़ का अमृत सरोवर या मान सरोवर कहा जाता है।जवाई बांध की जल आपूर्ति के लिए उदयपुर की कोटड़ा तहसील में सेई परियोजना बनाई गई।कोटड़ा से आने वाले बरसाती पानी से जवाई पुर्नभरण को लेकर सेई-साबरमती बांध के निर्माण का आदिवासियों ने परंपरागत वाधयंत्रोे के साथ विरोध जताया। आदिवासियों ने नायब तहसीलदार तोलाराम देवासी को ज्ञापन सौपकर विरोध जताया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े