Monday, December 23, 2024
Homeहादसासांडेराव क्षेत्र के सिंदरू के पास हादसा: ट्रैक्टर टॉली में सवार 12...

सांडेराव क्षेत्र के सिंदरू के पास हादसा: ट्रैक्टर टॉली में सवार 12 मजदूर घायल,एक की मौत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़(पाली)। जिले से गुजरते दिल्ली-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के सांडेराव क्षेत्र के सिंदरू के पास हाईवे पर डिवाइडर पर उगी घास को काटने के बाद घर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्राली सवार को एक दूध से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर टॉली में सवार 13 मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सुमेरपुर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद 2 गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार फोरलेन निर्माण कंपनी एलएंडटी डिवाइडर पर घास की कटाई करवा रही थी कटाई कर शाम को छुट्टी होने के बाद मजदूर पर जाने के लिए ट्रैक्टर ट्रोली में चढ़ रहे थे। तभी पीछे से तेज गति और अनियंत्रित होकर आए दूध के टैंकर ने पिकअप को टक्कर मार दी। आगे खड़ा ट्रैक्टर भी चपेट में आकर रोड पर पलट गया। पिकअप सड़क से नीचे खाई में जाकर गिर गई। दुर्घटना होते ही सड़क पर चीख पुकार मच गई।जहां से गंभीर घायलों को पाली रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उत्तरप्रदेश के गफ्फार नगर निवासी 32 साल का विश्वनाथ पुत्र रमेश कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई।हादसे में पूनम पुत्री नारायण लाल, रोहित कुमार पुत्र कैलाश, अनमोल पुत्र संजय, अंकित पुत्र विनोद, कुसुम पुत्री रताराम, महेंद्र सिंह पुत्र गंगासिंह, केशी पत्नी मूलाराम, राजेश पुत्र रामस्वरूप, प्रमोद साल,धर्मपाल पुत्र रामस्वरूप, मनीषा पुत्री हरिराम, सीता देवी पत्नी सवाराम देवासी सहित एक अन्य घायल हुए। प्राथमिक उपचार के बाद 2 गंभीर घायलों को रेफर कर दिया। जाम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमआर सुधार की कार फंस गई। इस बीच पीछे से आए ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन डीजे और परिवार के सदस्य सुरक्षित हैं। इन्हें दूसरी कार से शिवगंज भेजा गया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े