सिरोही– (रमेश टेलर) जावाल नगरापालिका क्षेत्र में बेखौफ ठेकों आसपास बैठकर शराब का लुफ्त उठाते रहते थे। आखिर शनिवार शाम को बरलूट पुलिस की नींद खुली ओर पालिका क्षेत्र के जावाल सिरोही मुख्य सड़क के पास शराब दुकान के पास शराब सेवन करते लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया ।
इस दौरान बरलूट थाना प्रभारी धोलाराम सहित दलबल ने मौके पर पहुंच कर दबिश दे कर शराब पी रहे लोगो को गिरफ्त में लिया। थानाधिकारी के अनुशार कनाराम गाडलिया, जोगाराम गाडलिया, वचनाराम गाडलिया, भवर मीणा,अर्जुन मेघवाल शराब दुकान के बाहर ही बेठ कर शराब पी रहे थे। पांचों के विरुद्ध पुलिस ने कानूनी कारवाही कर दस्तयाब किया।
अब देखते है आगे पुलिस रात्रि 8 बजे बाद भी शराब ठेकों पर बिक रही शराब के खिलाफ कोई कार्यवाही करेगी या ऐसे ही नियमों की धज्जियां उड़ती रहेगी।