Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमबिठूड़ा पीरान में कोठारी का भव्य स्वागत,ग्रामीणों ने की पुष्प वर्षा

बिठूड़ा पीरान में कोठारी का भव्य स्वागत,ग्रामीणों ने की पुष्प वर्षा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

रमेश कुमार जुहारमल कोठारी श्री पाश्र्वनाथ पंच महातीर्थ वरकाना के अध्यक्ष चुने

तखतगढ़ (पाली)।समीपवर्ती बिठूड़ा पीरान निवासी रमेश कुमार जुहारमल कोठारी के श्री पाश्र्वनाथ पंच महातीर्थ वरकाना के अध्यक्ष चुने जाने के बाद बिठूडा पीरान पहुंचने पर गांव में वरघोड़ा निकाल कर भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह में सरपंच गोपाल सिंह पिरोसा, विमलनाथ जैन संघ बिठुडा पिरान गांव ट्रस्टी अश्विन सेमलानी,विनोद, प्रवीण, पराग भाई मेहनानी सहित छत्तीस कौम के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ये रही चुनाव की प्रक्रिया- यह निर्वाचन प्रक्रिया 11 सितंबर को नामांकन से प्रारंभ होकर 27 सितम्बर को मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई तथा मतगणना दोपहर 5 बजे प्रारंभ होकर रात 11 बजे पूरी हुई। अध्यक्ष के साथ 16 ट्रस्ट सदस्यों का चयन भी मतदान प्रक्रिया से किया गया। मतगणना का परिणाम घोषित होते ही जैन समाज के प्रतिनिधियों ने शुभकामना देते हुए श्री वरकाना जी पंच महा तीर्थ के विकास के साथ जीवदया क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की अपील करते हुए छत्तीस कौम के लिए काम करने का आग्रह किया। इसके बाद सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत वरकाना पंच महातीर्थ पहुंच कर रमेश भाई कोठारी का साफा माला से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रमेश कोठारी अध्यक्ष बनने से गोडवाड जैन समाज के सभी लोगो का लाभ होगा।गए है। कोठारी को 104 मत पाकर जीत हासिल की। कोठारी विमलनाथ जैन पेढ़ी बिठूडा पीरान के भी है।दरअसल, गोडवाड ओसवाल जैन संघ के 89 गांवो के जैन पेढ़ी से निर्वाचित होकर 175 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। भामाशाह रमेशभाई कोठारी बिठूड़ा पीरान को अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया।

ये कार्य करवाएं कोठारी परिवार ने- गांव के विकास के आयामों को परिपूर्ण करते हुए गांव में हॉस्पिटल, सीसी रोड, तालाब, रीवर फंट मंदिर, गार्डन, सोसायटी भवन, पानी की पाइप लाइन, गौशाला, धर्मशाला सुलभ शौचालय, स्ट्रीट लाइट सोलर पैनल लाइट, भोजनशाला, गांव में सीसी टीवी कैमरा लगवाए है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े