Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमजवाई बांध में निर्माणाधीन मकान से चोरी की वारदात का 24 घण्टे...

जवाई बांध में निर्माणाधीन मकान से चोरी की वारदात का 24 घण्टे में खुलासा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

करीब 1.50 लाख रूपये मूल्य की आर.सी.सी. निर्माण में काम आने वाली लोहे की कुल 105 प्लेटे बरामद

-घटना में शामिल दो अभियुक्तों की गिरफ्तार कर एक ट्रेक्टर मय ट्रोली किया जब्त

तखतगढ़ (पाली)। जवाई बांध में निर्माणाधीन मकान से चोरी की वारदात का पुलिस ने 24 घण्टे में खुलासा कर दिया है।घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त किया है।करीब 1.50 लाख रूपये मूल्य की आर.सी.सी. निर्माण में काम आने वाली लोहे की कुल 105 प्लेटे बरामद करने की सफलता हासिल की है। एसपी डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि दिनांक 26 व 27सितबंर की मध्यरात्री में जवाईबांध में निर्माणाधीन मकान से आर.सी.सी. में काम आने वाली कुल 105 लोहे की प्लेटे चोरी हो जाने की घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात मुलजिमान की तलाशी को लेकर बाली एएसपी हर्ष रतनू के मार्गदर्शन में सीओ भूपेन्द्रसिंह शेखावत व सुमेरपु थानाप्रभारी प्रकाश कुमार के निर्देशन में जवाई बांध प्रभारी
हैड कांस्टेबल हंसाराम, कांस्टेबल राजवीरसिंह,सकाराम टीम का गठन किया गया। तकनीकी सहायता व मुखबीर सहयोग से दो आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुई कुल 105 प्लेटे बरामद की गई व वारदात में प्रयुक्त ट्रेक्टर मय ट्रोली को जब्त किया गया।

इन्हे किया गिरफ्तार – भागला खुबा काली पाड़ी कोयलवाव पुलिस थाना नाना निवासी अर्जुन पुत्र अमराराम गरासिया व सुप्रा घाटा, झाक पुलिस थाना मसूदा जिला ब्यावर निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र घीसासिंह जाति रावत को गिरफ्तार किया है।

ये था मामला-सेवाड़ी निवासी भंवरलाल पुत्र श्री बाबुलाल मीणा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरे कमठे कार्य रफीक भाई सेवाड़ी के ठेके पर आर.सी.सी. का कार्य करता हूँ। जो जवाईबांध में मस्जिद के पास मेरा काम चल रहा है। जहां पर मेरे लोहे की प्लेटे करीबन 150 पड़ी थी व लकड़ी की कणिया पड़ी हैं जो रोज की तरह दिनांक 26सितबंर को कार्य समाप्ति के बाद घर चला गया था।27सितबंर को सुबह काम पर आया तो करीब लोहे की 105 प्लेटे चोरी हो गई। जिसकी किमत करीब 1.50 लाख रूपये हैं।जो कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गये।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े