पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने ग्रामीणाें काे सीएम गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाओं के पेंपलेट बांटकर लाभ लेने प्रेरित किया
तखतगढ़(पाली)। आगामी विधानसभा चुनावाें काे देखते हुए एक बार फिर करवाए गए कार्याें के आधार पर राज्य में मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने काे लेकर गुरूवार काे भी पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरि शंकर मेवाड़ा ने जन सेवा संकल्प यात्रा निकालकर विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के गांवाें का दाैरा किया। जनकल्याणकारी योजनाओं काे जन-जन तक पहुंचाने पूर्व प्रधान मेवाड़ा के नेतृत्व में निकाली जा रहीं जन सेवा संकल्प यात्रा अणगाैर, रामनगर, गलथनी, जवाई बांध, बलवना, काेलीवाड़ा, जाखाेड़ा, पराखिया, खिंदारा गांव, देवतरा, वेनपुरा, साकदड़ा, बिरामी, खांगड़ी, बांगड़ी, खिमाड़ा, काेसेलाव, बसंत, पावा्, हिंगाेला व गाेगरा निकाली गई। डीजे की धून पर सीएम गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाअाें की जानकारी देतेे रथ के साथ 25-30 गाडियाें का लवाजमा पूर्व प्रधान के साथ चल रहा था। जहां गांवाें में पूर्व प्रधान मेवाड़ा समेत कार्यकर्ताअाें ने गली-गली, माैहल्ला-माैहल्ला पैदल जाकर ग्रामीणाें काे सीएम गहलाेत के पाेस्टर लगे जनकल्याणकारी याेजनाअाें के पंफ्लेट बांट कर अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। साथ की कहा कि सीएम गहलाेत के करवाए गए कार्याें के अाधार पर राजस्थान में एक बार फिर गहलाेत सरकार बनाने का आह्वान किया। यात्रा काे गांव-गांव ढाणी-ढाणी भारी समर्थन मिल रहा है। यात्रा मार्ग पर सैकड़ाें की तादात में ग्रामीण स्वागत के लिए उमड़ेजगह-जगह ढाेल-ढ़माकाें के साथ ग्रामीणाें ने पूर्व प्रधान मेवाड़ा का मालाअाें से लाद कर बहुमान किया। सम्मान पाकर मेवाड़ा ने सभी का अाभार जताया। गाैरतलब है कि अागामी विधानसभा चुनावाें काे देखते हुए विधानसभा क्षेत्र मेें कांग्रेस काे मजबूत करने एवं मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का सुमेरपुर क्षेत्र में गांव-गांव, शहर-शहर जाकर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जानकारी देकर लाभ लेने प्रेरित करने पूर्व प्रधान मेवाड़ा द्वारा विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में 26 सितंबर से लेकर 6 अक्टुबर तक जन सेवा संकल्प यात्रा निकाली जा रहीं है।
जनकल्याणकारी याेजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने का आह्वान –
पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि यात्रा सवेरे 9 बजे शुरू हुई जाे अणगाैर, रामनगर, गलथनी, जवाई बांध, बलवना, काेलीवाड़ा, जाखाेड़ा, पराखिया, खिंदारा गांव, देवतरा, वेनपुरा, साकदड़ा, बिरामी, खांगड़ी, बांगड़ी, खिमाड़ा, काेसेलाव, बसंत, पावा्, हिंगाेला व गाेगरा गांव में िनकाली गई। इस दाैरान लाेगाें काे जनकल्याणकारी याेजनाअाें की जानकारी देते हुए याेजनाअाें से संबंधित पंफ्लेट वितिरत किए गए। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में कांग्रेस काे मजबूती प्रदान करने जन सेवा संकल्प यात्रा िनकाली जा रहीं है। यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री गहलाेत कीगरीब जनता काे महंगाई से राहत दिलाने के लिए चलाई गई जनकल्याणकारी याेजनाअाें की जानकारी देकर लाभांवित किया गया। यात्रा में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्यजन ने भाग लिया।
विभिन्न कार्यक्रमाें में पूर्व प्रधान का स्वागत-गांवाें में दाैरा करने के लिए िनकली जन संकल्प यात्रा के सुमेरपुर पहुंचनें पर पूर्व प्रधान हरि शंकर मेवाड़ा का जामा मस्जिद में मुस्लिम समाज की अाेर से स्वागत किया गया। ईद मिलादून्नबी के अवसर पर अायाेजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधान मेवाड़ा का मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनाें ने बहुमान किया। वहीं जाखाेड़ा गांव में जन संकल्प यात्रा के पहुंचने पर गांव में जाखामाता के वार्षिक मेले में पूर्व प्रधान ने शिरकत की। जहां जाखामाता मंदिर ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष देवीसिंह राठाैड़ समेत प्रबुद्धजनाें द्वारा माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। इस दाैरान मेले में अाए लाेगाें काे पूर्व प्रधान मेवाड़ा द्वारा जनकल्याणकारी याेजनाअाें के पेंपलेट बांटे गए।