आहोर । हनुमान कॉलोनी के सोमनाथ महादेव मंदिर में धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया गया । मंडल वक्ताओं ने बताया की 2008 से गणपति उत्सव मनाया जा रहा है सोमनाथ मित्र मंडल द्वारा 16 वर्ष के कार्यकाल में 27 बुधवार को पाठ स्थल से शोभायात्रा निकाली गई । कस्बे के विभिन्न गलियों से होते हुए जीवन दायनी जवाई नदी पहुंचे। जहा विधि विधान से गणेश भगवान की मूर्ति का विचर्जन किया गया। इस मौके पर सोमनाथ मित्र मंडल के सदस्य दिलीप दवे, अशोक सुथार, दिवेश ओझा, जितेन्द्र सेन, महावीर ठाकुर ,पंकज सुथार, नरेश प्रजापत आदि मौजूद रहे।