◆ पाडीव में हनुमानजी मंदिर का जीणोद्धार 12 दिसम्बर को, रँगबिरंगी रोशनियों से सझाया पूरा गांव
◆ संत महात्माओ समेत ठाकुर शाहब का रहा सानिध्य, छोटूसिंह रावणा एंड पार्टी देगी भजनो की प्रस्तुती
सिरोही (रमेश टेलर)निकटवर्ती पाडीव कस्बे मे चिरंजीवी हनुमाजी मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा 12 दिसबर गुरुवार को होगी जिसको ले कर पूरे गांव को रँगबिरंगी रोशनी के साथ ही आकर्षण मंडपों से सझाया गया हैं।
प्राणप्रतिष्ठा महोस्त्व को ले कर बुधवार को जगजी बावसी मंदिर से बाजते गाजते ढ़ोल धमाको के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा जगसी बावसी मंदिर से होते हुए मुख्य बाजार, खेतलाजी मंदिर होते हुए पुनः हनुमान मंदिर पहुंची।
ग्रामीणों ने इस विशाल शोभायात्रा मे डिझे की धुन पर महिलाओं के साथ युवाओ ने नाचते नजर आये।
शोभायात्रा मे संत महात्माओ मे श्रीं मंगलपुरी महाराज (श्रीं इडर धाम, गुजरात),श्रीं 1008 कर्णगिरी महाराज (श्रीं विकेश्वर धाम,ओड़ा) व गांव के ठाकुर समरवीरसिंह देवड़ा एवं चढ़ावो के लाभार्थियों ने रथ में बैठ कर शोभायात्रा में शरीक हुये।
श्रीं हनुमान मंदिर जिणोद्वार प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना व फ़ले चुनड़ी 12 दिसम्बर गुरुवार को बाजे गाजे के साथ वैदिक पूजा अर्चना के साथ होगी।
प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है।
गुरुवार को फ़ले चुनड़ी (महाप्रसादी) के साथ ही कार्यक्रम की पूर्णाहुति होंगी। रात्रि में संत महात्माओ के साथ सभी चढ़ावे के लाभार्थियों का बहुमान किया जाएगा साथ ही भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें प्रख्यात भजन गायक छोटूसिंह रावणा एंड पार्टी की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी।