◆विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग का बाल वैज्ञानिको का एक दिवसीय भ्रमण सम्पन्न
भाद्राजून. विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग, जोधपुर की ओर से प्रायोजित एक दिवसीय वैज्ञानिक प्रक्रियायुक्त कार्यस्थलों के भ्रमण के तहत जालोर जिले से अमर ज्योति स्कूल भाद्राजून के 50 बाल वैज्ञानिकों की टीम ने जोधपुर स्थित इसरो,काजरी, मचिया सफारी पार्क व साइंस पार्क का भ्रमण किया। नवाचार एक्सपर्ट व विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के जिला संयोजक हनुमान सिंह बिठू ने बताया कि विभाग की ओर से विज्ञान के प्रचार-प्रसार व बालको में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग विभिन्न प्रतियोगिताएं व ऐसे कई सारे कार्यक्रम आयोजित करता है उसी के तहत एक जिले से एक स्कूल का चयन वैज्ञानिक भ्रमण के लिए हुआ है। जिसमे अमर ज्योति स्कूल भाद्राजून के 50 बाल वैज्ञानिकों की टीम शैलेंद्र पूरी व विजयलक्ष्मी के नेतृत्व में काजरी के एग्रो इको टूरिजम पार्क विज्ञान, प्रौद्योगिकी विभाग के साइंस पार्क व इसरो की विभिन्न प्रदर्शनियों का भ्रमण कर ज्ञान वर्धक जानकारी प्राप्त की। वही उपस्तिथ वैज्ञानिक टीम ने बाल वैज्ञानिकों की हरेक जिज्ञासा का समाधान किया। बच्चों ने रॉकेट व सैटेलाइट प्रक्षेपण के विभिन्न मॉडलों का अध्ययन किया व भारत की अंतरिक्ष विज्ञान में उपलब्धि की जानकारी ली। इसरो व काजरी द्वारा बाल वैज्ञानिक टीम को थिएटर में फ़िल्म के माध्यम से रोचकता भरी जानकारियों से अवगत कराया। भ्रमण के दौरान विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के दिनेश व प्रीतम काजरी के सुरेंद्र व इसरो के विक्रम और उनकी वैज्ञानिक टीम साथ रही। अंत में इसरो, काजरी व डीएसटी के सहयोग और उनकी ओर से किए गए आवभगत के लिए नवाचार एक्सपर्ट व शिक्षाविद हनुमान सिंह बिठू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।