संभागीय आयुक्त से मिले विधायक
तखतगढ़ (पाली)।सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने संभागीय आयुक्त से जवाई कमांड क्षेत्र में बिपरजॉय तूफ़ान की अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत करवाने की मांग की है | उन्होंने बताया कि अचानक आई भारी बारिश और तूफ़ान से क्षेत्र में तीन दिन तक बाढ़ की स्थिति हुई, सभी नदी नाले उफान पर पर रहे और तीन दिन तक सभी रास्ते बंद रहे व तखतगढ़ शहर तो पांच दिन तक पानी में डूबा रहा।अतिवृष्टि से जवाई कमांड की नहरे जगह जगह से टूट गई। मौके और पाइप भी जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गये थे | नहरों में जगह जगह मिट्टी भर गयी और अवरोधक बन गये है | उन्होंने कहा कि जवाई बाँध में पर्याप्त मात्रा में पानी है जिससे सिंचाई हेतु किसानो को पानी दिया जाना तय है | अक्टुम्बर माह के अंत तक सिंचाई हेतु पानी छोड़ा जाता है तो, नहरे जगह जगह से टूटी हुई है और नहरों की सफाई का कार्य भी अभी नहीं हुआ है | ऐसी स्थिति में समय पर सिंचाई कराना मुश्किल होगा | नहरों में आई मिटटी हटाने, झाड़ियो की कटिंग और साफ़ सफाई हेतु मनरेगा योजना में कार्य स्वीकृत कराकर शीघ्र कार्य शुरू करवाने व नहरों की मरम्मत शीघ्र शुरू करवाने की मांग की | जिससे अक्टुम्बर माह के अंत तक किसानो को सिंचाई हेतु पानी दिया जा सके | नहरों के नवीनीकरण हेतु 4.82 करोड़ और बिपरजोय तूफ़ान की अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त नहरों और मोगो की मरम्मत हेतु विधायक जोराराम कुमावत के प्रयास से 4.93 करोड़ की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा सिंचाई परियोजनाओ के रखरखाव के लिए दी जा रही राशि में से राज्य सरकार से स्वीकृत करवाई थी | जिसकी टेंडर प्रिक्रिया अभी सिंचाई विभाग द्वारा लंबित है, उन्होंने सिंचाई विभाग को पाबन्द कर टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करवाने व नहरों की मरम्मत का कार्य अति शीघ्र शुरू करवाने की मांग की | जिससे किसानो की सिंचाई समय पर बिना किसी रुकावट के हो सके | उन्होंने बताया कि नहरों की साफ़ सफाई और मरम्मत का कार्य समय पर शुरू नहीं हुआ तो किसानो को सिंचाई का पानी उचित समय पर नहीं मिलेगा जिससे फसल बुवाई प्रभावित होगी | वैसे ही किसान प्राकृतिक प्रकोप और सरकार की शिथिलता से परेशान है | प्राकृतिक प्रकोप से नष्ट खरीफ की फसल का बीमा क्लेम व आदान अनुदान पिछले दो वर्षो से किसानो को नहीं मिला है | अब बांधो में पर्याप्त पानी होते हुए भी प्रशासन की लापरवाही रहती है तो किसानो के साथ अन्याय होगा | किसानो के हितो को द्रष्टिगत रखते हुए जवाई कमांड क्षेत्रो की नहरों की साफ़ सफाई और और मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने की मांग की |