तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती पावा स्थित मतदान केंद्रों का सैक्टर अधिकारी हरेंद्र सिंह ने निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने पोलिंग बूथों पर छाया व पानी के साथ अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा स्वीप गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।पावा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थित तीन मतदान केंद्र, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियों की ढाणी के एक-एक मतदान केंद्र के विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य हरिश जोशी के साथ बीएलओ मनीष सागर,सका राम,तेजाराम,सोहन लाल,हेमराज आदि मौजूद रहे।