तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के बिठूड़ा पीरान गांव से 10 माह पूर्व एक युवती के अंर्तजातिय
युवक ने विवाह किया।युवक से विवाह करने से नाराज अज्ञात लोगों ने तीन दिन पूर्व रात्री में गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए। पीड़ित युवक ने थाने का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाशी के प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस ने बताया कि बताया कि 29वर्षीय व अध्यनरत युवक ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि बिठूड़ा पीरान निवासी अन्य दूसरी जाति की युवती से 10माह पूर्व कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज से नाराज होकर 27 सितबंर की रात्री करीब सवा एक बजे एक गाड़ी मे सवार होकर आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने घर में प्रवेश कर उसकी पत्नी को उठा कर गाडी मे डाल कर ले गए। पुलिस ने धारा 365 आईपीसी में दर्ज कर चाणौद चौकी के हैड कांस्टेबल फुसाराम हवाले की है।