सिरोही– (रमेश टेलर)आस्था रॉयल एकेडमी माध्यमिक विद्यालय जावाल में 67वीं जिला स्तरीय जूड़ो व ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। उद्घाटन समारोह में जावाल नगर पालिका अध्यक्ष कानाराम, सीबीईओ हीरालाल माली, एसीबीईओ आनंद राज आर्य, प्रधानाचार्य ईश्वरलाल पुरोहित, जावाल के पूर्व प्रधानाचार्य नारायणलाल व भामाशाहों के सान्निध्य में किया गया। प्रतियेागिता में 19 टीमों के 164 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
आस्था रॉयल एकेडमी माध्यमिक विद्यालय जावाल के संस्था प्रधान सुरेश कुमार सुथार ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक मांगीलाल, पर्यवेक्षक मंछाराम, निर्णायक, खेल प्रभारी, टीम प्रभारी के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।