सिरोही। जावाल नगरापालिका के बस स्टैंड के समीप राणा पुंजा की प्रतिमा का लोकार्पण गुरुवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार व स्थानीय विधायक संयम लोढा के मुख्य आतिथ्य में होगा।
कार्यक्रम की उपाध्यक्ष मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास अध्यक्ष के कीर्ति सिंह भील करेंगी। तो वही वरिष्ठ अतिथि पालिका अध्यक्ष कनाराम भील रहेंगे। इस दौरान जावाल नगरापालिका क्षेत्र में साँचीयाव माता उद्यान, हाइमास्क लाइटों का व बालिका विधायल के विज्ञान लेब का कार्यक्रम आयोजित होगा
पालिका अधिशाषी अधिकारी महेन्द्र राजपुरोहित ने बतायस की नगरापालिका की ओर से जावाल समेत आसपास के गांवो में निमंत्रण पत्रिका वितरण की गई, साथ ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।