भाद्राजून । कस्बे के तहसील मार्ग पर बुधवार दोपहर को दो बाइक सवार की आपस में भिड़ंत होने से गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दौला राम व भंवर लाल निवासी भाद्राजून ढाणी जो कि तहसील मार्ग की तरफ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। अचानक दोनो बाइक का संतुलन बिगड़ने से भिड़ंत हो गई। मोके पर भाद्राजून पुलिस से एएसआई अखाराम व 108 एम्बुलेंस भाद्राजून को सूचना दी गई। जिसपर 108 एम्बुलेंस चालक परमेश्वर शर्मा व ईएमटी जितेन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुँच कर घायलों को पीएससी भाद्राजून लाया गया। जहाँ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को उच्च ईलाज के लिए जोधपुर रैफर किया गया।