तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के टास्कावावास मौहल्ले में अपने घर पर अचानक बेहोश हुए युवक का सुमेरपुर में उपचार के दौरान दम टूट गया। पिता की रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया है।परिजनों ने पोस्टमार्टम नही करवाया है।पुलिस हैड कांस्टेबल जगदीश विश्नोई ने बताया कि पिता मदनलाल ने रिपोर्ट दी कि उनका पुत्र ईश्वर सुथार,जो दो दिन बाद घर लौटा। वह मानसिक बीमार चल रहा था। मंगलवार को अपने घर पर अचानक वह बेहोश हो गया।जिन्हे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया।गंभीरावस्था में उसे सुमेरपुर रेफर किया। जहां भगवान महावीर अस्पताल में उपचार के दौरान दम टूट गया।