Monday, December 23, 2024
Homeजिलाविधानसभा चुनाव 2023ःमतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन

विधानसभा चुनाव 2023ःमतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

पाली जिले में 17 लाख 60 हजार 737 मतदाता करेगें मतदान

6 विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 हजार 682 मतदान केन्द्र

तखतगढ़ (पाली)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन एवं प्रस्तावित सहायक मतदान केन्द्रों के संबंध में चर्चा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में 9 लाख 13 हजार 482 पुरुष, 8 लाख 47 हजार 247 महिला एवं 28 ट्रांसजेंडर के साथ अब कुल 17 लाख 60 हजार 737 मतदाता हो गए हैं।इस पुनरीक्षण में 13 हजार 138 पुरुष मतदाताओं एवं 16हजार 18 महिला मतदाताओं के नाम जोडे गए। इस प्रकार 2 हजार 880 अधिक महिला मतदाताओं के नाम जोड़े जाने से जिले का लिंगानुपात 923 से बढ़कर 928 हो गया है।इसी प्रकार प्रारूप प्रकाशन के बाद 10 हजार 846 युवाओं के नाम जोड़े जाने से अब 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 66 हजार 445 हो गई है।जिले में अब 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 49 हजार 736 एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 23 हजार 144 हो गई है।आगामी विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष के अधिक आयुवर्ग के एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर के पोस्टल बैलत के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए संबंधित मतदाताओं से होम वोटिंग का विकल्प लेने का कार्य निर्वाचन की घोषणा से प्रारंभ हो जाएगा।जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 हजार 682 मतदान केन्द्र हैं एवं अब 1450 से अधिक मतदाताओं वाले 11 मतदान केन्द्रों के सहायक मतदान केंद्रों के प्रस्ताव भी तैयार किए जा रहे हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के पश्चात् मतदाता सूची में विलोपन के फार्म-7 एवं सुधार के लिए फॉर्म 8 के निस्तारण पर रोक रहेगी। इसी प्रकार नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व तक प्राप्त होने वाले नाम जोड़ने के फॉर्म 6 एवं स्थानांतरण के फॉर्म – 8 का ही नियमानुसार निस्तारण किया जा सकेगा।उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश गोयल द्वारा भारत निर्वाचन आयोग की चुनाव से संबंधित विभिन्न मोबाईल एप की जानकारी प्रदान की गई। डॉ गोयल ने बताया कि आम जन द्वारा उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि की जानकारी के लिए KYC App, उम्मीदवारों के नामांकन एवं विभिन्न अनुमतियों की जानकारी के लिए सुविधा एप, मतदान दिवस पर मतदाता प्रतिशत देखने के लिए वोटर टर्नआउट एप, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने के लिए C-Vigil App एवं विशेष योग्यजन नागरिकों की सुविधा के लिए सक्षम एप का उपयोग किया जा सकता है। ये सभी ऐप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उपयोग में लिये जा सकते है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े