राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक गुरुवार को जन सुनवाई का हो रहा है आयोजन
भैसवाड़ा ग्राम पंचायत में उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने जनता की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
आहोर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई का आयोजन ग्राम पंचायत भैसवाड़ा में किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान, तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, विकास अधिकारी लाखाराम देवासी, सरपंच भैसवाड़ा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे कार्यक्रम में जनता की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर उपखंण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए। साथी स्वीप कार्यक्रम के जरिए मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने हेतु बुथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाइजर को निर्देशित किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता सम्बंधित प्रर्दशनी दिखाई गई।इस मौके उपसरपंच भैसवाड़ा, ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ, भू-अभिलेख निरीक्षक सहित भैसवाड़ा ग्राम के ग्रामीण उपस्थित रहे।