बड़गावड़ा-अनोपपुरा के बीच
तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के बड़गावड़ा-अनोपपुरा के बीच बुधवार अर्द्धरात्री को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइकचालक की मौत हो गई। मृतक उत्तरप्रदेश प्रांत के गोरखपुर जिले के बेलमा का निवासी था। जो कोसेलाव में भाई से मिलकर रात को बिठूड़ा पीरान गांव जा रहा था। पुलिस ने शव को कोसेलाव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम करवाकर परिनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश प्रांत के गोरखपुर जिले के केम्पीयरगंज थाना क्षेत्र के बेलमा निवासी धीरेन्द्र पुत्र रामशरण साहनी केवट ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह कोसेलाव में मजदूरी करता है। उसका भाई नगेन्द्र पुत्र रामशरण केवट साहनी उम्र 20 साल, जो बिठूड़ा पीरान में मजदूरी करता है।वह पत्नि के साथ बिठूड़ा पीरान मे निवासरत है। 4अक्टूबर को वह कोसेलाव मिलने के लिए आया था। रात्री 11 बजे मेरी बाइक को लेकर बिठूड़ा पीरान जा रहा था। रात्री मे बडगावडा व अनोपपुरा के बीच अज्ञात वाहन ने तेज गति से व लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई नगेन्द्र पुत्र रामशरण केवट साहनी उम्र(20)की मौके पर ही मौत हो गईं। पुलिस ने धारा 279,304 ए भादस में दर्ज कर हैड कांस्टेबल फुलाराम जांच हवाले की है।