•लोढ़ा ने विभिन्न समाज, मंदिरो के साथ 75 पट्टे दिए
•पट्टे पाकर खिले लोगो को चेहरे
• वाल्मीकि समाज शमशान चार दिवार निर्माण कार्य
सिरोही– (रमेश टेलर)विधायक संयम लोढ़ा ने नगर परिषद सिरोही में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सगरवंशी माली समाज सिरोही को भूमि आवंटन पत्र, 69 के तहत पिपलेशर् महादेव मंदिर, जय अम्बे माता मन्दिर, औदीच्य गोरवाल समाज को पट्टे जारी किये। विधायक लोढ़ा ने 69 के तहत 53 पट्टे, कच्ची बस्ती के 16 पट्टे एव स्टेट ग्रांट के 06 पट्टे वितरित किए।
लोढ़ा ने वाल्मीकि समाज शमशान चार दिवार निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि आपने राजनीति में जिंदा रखा, आपका ध्यान रखना हमेशा मेरी पहली प्राथमिकता पर रहा है। लोढा ने कहां कि 2018 में सिरोही का इतिहास बनाने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हजारो करोड रूपये विकास के लिए सिरोही की धरती पर आये है उसका श्रेय आपको जाता है। मुझे जब जब क्षेत्र की जनता ने कोई कार्य बताये, मैने वो प्राथमिकता से पूरा करने की कोशिश की है। सभी गांवो में विकास करवाया।
विधायक संयम लोढा ने कहां कि मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, वेटनरी कॉलेज,
एलएएम कॉलेज, पीजी कॉलेज में एमबीए पाठ्यक्रम, सिरोही में लडकियो का कॉलेज, कालंद्री में कॉलेज, शिवगंज में लडकियों का कॉलेज, संस्कृत कॉलेज
ये सब सिरोही में आपके बदौलत हुआ है। सरकारी स्कूलों में आज भी प्राईवेट स्कूलों से बढिया पढाते है। लोढा ने कहां कि हमे कम खर्चा कर अपने बच्चो की पढाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आने वाले समय में सबसे अधिक जरूरी शिक्षा है।
समाज को आने वाली पीढी आगे बढाएगी इसलिए आने वाली पीढी को शिक्षा से जोडे। नशे से दूर रहेए नशे से व्यक्ति समाज से धीरे धीरे अलग होता जाता है।
नलोढा ने कहां कि जब भी आमजन ने उन्हें जो भी समस्या यां कार्य बताये है चाहे वह कार्य स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन के स्तर के हो या राज्य स्तर के स्तर के हो उन्हें हर सम्भव प्रयास कर पूरा करने का कार्य किया है।
सिरोही विधानसभा में अब तक के सर्वाधिक कार्य विकास करवाये है। हजारों शहरी व ग्रामीण जनता को पट्टे दिलवाने के साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ दिलवाया है।
इस दौरान सभापति महेंद्र मेवाड़ा, उपसभापति जितेंद्र सिंघी, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, भरत धवल, तेजाराम वाघेला, राजेंद्र राणा, दशरथ नरूका, बाबू खान, सुंदर देवी, सुशील प्रजापत, कांतिलाल खत्री, प्रकाश मेघवाल, अनिल सगरवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।