Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमविधायक कुमावत ने विकास कार्यो का किया लोकार्पण

विधायक कुमावत ने विकास कार्यो का किया लोकार्पण

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ (पाली)।सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के कोलीवाडा, गलथनी और बामनेरा ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनान्तर्गत स्वीकृत करवाए गए निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत द्वारा विधायक कुमावत सहित मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण और साफा पहना कर स्वागत किया गया।साथ ही,विधायक कुमावत द्वारा विपरीत सरकार के बावजूद क्षेत्र में किये गए विकास कार्यो के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।गलथनी ग्राम पंचायत में विधायक मद से स्वीकृत सी.सी. ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य माधु सिंह के घर से मुख्य सड़क तक, गलथनी, सी.सी. ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य, रावली पोल से अनोपसिंह के घर की ओर गलथनी, सी.सी. ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य, चम्पाबाई हरीजन के घर से नाथूसिंह के घर की ओर रामनगर इत्यादि कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।वही कोलीवाडा ग्राम में विधायक क्षेत्रीय योजना अंतर्गत आयुर्वैदिक औषधालय की चार दीवारी निर्माण कार्य कोलीवाडा, टिन शेड निर्माण कार्य रा.उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखोडा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंद्रा कॉलोनी कोलीवाडा में चार दीवारी निर्माण कार्य इत्यादि कार्यो का लोकार्पण किया गया।वही कोरटा ग्राम में चार दीवारी व सी.सी. ब्लॉक निर्माण कार्य, रा.उ.प्राथमिक विद्यालय खेडा नारवी, चार दीवारी निर्माण कार्य आँगनवाडी केंद्र न. 2, सी.सी. ब्लॉक निर्माण कार्य उपस्वास्थ्य केंद्र कोरटा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोरटा आवंटित खेल मैदान की चार दीवारी निर्माण कार्य इत्यादि कार्यो का लोकार्पण किया गया।इसी के साथ पोयणा ग्राम में मांगीलाल गलबाजी के मकान से छगनाराम मगाजी के घर तक सी.सी. ब्लॉक सड़क मय नाली निर्माण कार्य, धनापुरा गाँव में खंगाराराम जसजी के मकान से पकाराम मीना के घर तक सी.सी. सड़क मय नाली निर्माण कार्य, बामनेरा में कंप्यूटर कक्ष नवीनीकरण एवं विद्यालय की चार दीवारी को ऊँचा उठाने का कार्य और पंचायत समिति मद से रेवा शंकर के घर से कमलेश जी के घर तक, बाबूलाल विश्वेषर जी के घर से गौरवाल समाज न्याति नोहरा तक सी.सी. सड़क मय नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।

लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक कुमावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत है और क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आएगी। साथ ही,विधायक कुमावत के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा और भामाशाहो के द्वारा गाँव में विकास कार्यो में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।विपरीत सरकार में भी उन्होंने अपने प्रयासों के द्वारा करवाए गए विकास कार्यो की जानकारी दी।उन्होने कांग्रेस सरकार की क़ानून, बिजली, सड़क, क़ानून व्यवस्था, बजरी खनन और महिला सुरक्षा जैसे मामलो में पूर्ण रूप से फ़ैल होने और सरकार के द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने पर सरकार को घेरा।उन्होंने स्पष्ट किया कि जहाँ सरकार जहाँ इन मुद्दों पर फ़ैल हो रही है तो अपने अपराध और दोष छुपाने के लिए वो फ्री मोबाइल वितरण और राशन कीट वितरण जैसी योजनाये चला रही है, जहाँ ना वे राशन की क्वालिटी पर ध्यान दे रहे है और ना वो फायदा आमजन को पूर्ण रूप से दे रहे है।सिर्फ और सिर्फ कुछ प्रतिशत लोगो को योजना का लाभ देना ऊंट के मूह में जीरा देने के समान है।
लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक कुमावत सहित सुमेरपुर पंचायत समिति प्रधान उर्मिला कँवर गजेन्द्र सिंह, कोलीवाडा, सांसद प्रतिनिधि अनोपसिंह राठौड़, सरपंच तीजा देवी भगताराम देवासी, बामनेरा सरपंच रमणीक त्रिवेदी, गलथनी सरपंच कैलाश कँवर जसवंत सिंह, कोरटा सरपंच गजेन्द्र सिंह देवडा, सलोदरिया सरपंच परबत सिंह कानपुरा, पंचायत समिति सदस्य फुलाराम देवासी, उपसरपंच कोलीवाडा अर्जुन सुथार, उपसरपंच गलथनी मानसिंह सिसोदिया, उपसरपंच कोरटा शेर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे |

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े