Saturday, January 31, 2026
HomeUncategorizedसफलता के लिए कर्म के साथ ही समय प्रबंधन भी बेहद जरूरी...

सफलता के लिए कर्म के साथ ही समय प्रबंधन भी बेहद जरूरी है : शिवचरण

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

भाद्राजून। सफलता के लिए कर्म के साथ ही समय प्रबंधन भी बेहद जरूरी है। उचित समय पर किया गया कर्म हमेशा फलदायी होता है। जो व्यक्ति तय समय पर अपना काम नहीं करते उनकी सफलता संदिग्ध ही रहती है। इसलिए लक्ष्य निर्धारण के साथ व्यक्ति को समय प्रबंधन का भी ध्यान रखना चाहिए। जो व्यक्ति समय की कद्र नहीं करते समय उनकी कद्र नहीं करता। सफल लोग अपने समय का सदुपयोग करते हैं और असफल लोग ज्यादातर समय अपने दुखों और परेशानियों का ही रोना रोते रहते हैं।सफल वही लोग होते हैं जो लक्ष्य तय करने और उसकी प्राप्ति के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय करते हैं। हर व्यक्ति की कार्य करने की एक क्षमता होती है। हमें अपना उतना ही काम तय करना चाहिए जितना हम निश्चित समय में सफलतापूर्वककर सकें। अन्यथा काम का ज्यादा बोझ मनुष्य के दिमाग में दबाव उत्पन्न करता है जिससे उसका सारा काम प्रभावित हो सकता है। शिवचरण बताते है कि बड़े संघर्ष के बाद मेरे घर में खुशियां आई। शिवचरन पुत्र राज कुमार, निवासी ग्राम सैनी, जिला- सुल्तानपुर, अयोध्या नगरी के पास स्थित उत्तर प्रदेश से सम्बन्ध रखता हूँ। हाल जालोर के भाद्राजून में निजी सेवा दे रहा हु। मैने मेरे प्रारम्भिक एजुकेशन से लेकर पोस्ट गे्रजुएशन तक और अन्य डिप्लोमैटिक शिक्षाएं अपने ही जिले व राज्य से ग्रहण की हैं। एक सामान्य किसान परिवार से ही सम्बन्ध रखता हूँ। मेरे पिताजी एक सामान्य किसान और माताजी कार्यकुशल गृहणी है। मेरे बडे भाई लल्लन प्रसाद, जगदम्बा प्रसाद, रामचरन  एक छोटा भाई सुभाष चन्द्र है। माता -पिता ने अथक प्रयास करके हम सभी भाइयों को शिक्षा दिलाने के साथ-साथ एक अच्छे संरक्षक होने का जो दायित्व निभाया है । यथासंभव प्रयास भर पढ़ाने लिखाने का कार्य किया। उसका वर्णन कर पाना मेरे लिए सम्भव की बात नहीं है।
मैने मेरे निजी कैरियर की शुरूआत 2017 से की। मैने काॅम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी के लिए उ.प्र. की राजधानी लखनऊ (नबाबों का शहर) में महेन्द्रा इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया। जहां से मुझे एक अच्छी तैयारी का मार्गदर्शन मिला। तैयारी के साथ -साथ एग्जाम परीक्षाओं का सिलसिला जारी रखा । कई अलग-अलग क्षेत्रों में कई असफलताओं के बाद 2019 की रेलवे की भर्ती, एनटीपीसी व ग्रुप-डी. (लेवल-1) की भी परीक्षा क्वालीफाई की।
वर्तमान में रेलवे के सारे प्रोसेस जैसे मेडिकल, डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन आदि पूर्ण होने के बाद, पूर्ण ज्वाइनिंग सफल होने के बाद 24 अक्टूबर से ट्रेनिंग के लिए बुलावा आया है। जिससे परिवार में खुशियां भी बढ़ी हैं। मैने 2019 जुलाई माह से अमर ज्योति पब्लिक उमावि भाद्राजून में कम्प्यूटर आॅपरेटर की पोस्ट को ज्वाइन किया और वर्तमान तक जारी रखा। जहांँ जाॅब के साथ-साथ अध्ययन का भी अवसर हुआ।साथ ही साथ विद्यालय परिवार से बहुत कुछ अनुभव भी प्राप्त हुए। जो कि मेरे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण टर्निंग प्वाइन्ट रहा है। मैं मेरी तरफ से संस्था परिवार का आभार व्यक्त करता हूँ। कहते हैं ‘‘जहां चाह होती है वहां राह होती है।‘‘अन्त में यही कहना चाहूंगा कि जो तैयारी करने वाले छात्र है सेल्फ स्टड़ी पर ज्यादा से ज्यादा फोकस रहें। स्टडी का प्रवाह अच्छा रखना चाहिए। स्वयं पर विश्वास रखें। समय का ध्यान रखे। समय बहुत ही तेजी से गुजरता है, जीवन में अवसर कम ही मिलते हैं।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े