तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के आदर्श काॅलोनी स्थित डाॅ भीमराव अंबेडरकर भवन में इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण के अंतिम दिन भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी।दरअसल, 29अगस्त से तखतगढ़ कस्बे में इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण का शुभारंभ हुआ। इसके बाद उपखंड क्षेत्र के 11ग्राम पंचायतों के अधीन गांवों की पात्र महिलाओं एवं युवतियों को मोबाइल फोन वितरण किए गए। इधर, सोमवार को अंतिम दिन चुनाव के आचार संहिता लगने से पूर्व मोबाइल लेने के लिए युवतियों एवं महिलाओं की काफी भीड़ रही।भीड़ को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी।
म्है तो किन्ही वोट नी दो..मोबाइल फोन वितरण के अंतिम दिन एक महिला नाराज होकर बोल पड़ी कि म्है तो किन्ही वोट नी दो। नाराज महिलाओं का काफी गुस्सा दिखा।