Monday, December 23, 2024
Homeधार्मिकसाध्वी बहुला गौपाल सरस्वती प्रजापति महाराज का तखतगढ़ में भव्य स्वागत

साध्वी बहुला गौपाल सरस्वती प्रजापति महाराज का तखतगढ़ में भव्य स्वागत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

समाज के गुरूकुल बनाने की आव्ह्ान

-भजन संध्या में समाजबंधु मोहित

तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के चैराहा के फालना मार्ग स्थित श्री प्रजापति कुंभकार छात्रावास भवन में साध्वी बहुला गौपाल सरस्वती प्रजापति महाराज का चैराहा पर समाजबंधु का स्वागत किया। रात्री में भजन संध्या का आयोजन रखा गया। साध्वी के साथ बारवा निवासी एवं विहिप के जोधपुर संभाग के अध्यक्ष लालभाई प्रजापत, गौ रक्षा प्रमुख एवं महावर बाडमेर जिला निवासी खेताराम घोड़ेला के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि का स्वागत किया गया।

इस मौके पर बोलीदाताओं का बहुुमान किया गया। इस मौके पर प्रजापति समाज को दक्ष प्रजापति की कथा सुनाई। मुक्तंाचल आकाश के बीच सजे मंच से देर रात तक कथा में प्रजापति समाज बंधुओं को एकजुटता व धर्म के मार्ग पर चलने की सीख दी।

सजे द्वार एवं मंच-कार्यक्रम को लेकर राष्टीय राजमार्ग पर प्रवेश द्वार एवं छात्रावास भवन को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।

कार्यक्रम का लाइव– एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर स्वागत, कथा का वाचन एवं भजन संध्या का लाइन कार्यक्रम दिखाया गया। कार्यक्रम को लेकर प्रजापत समाज में काफी उत्साह दिखा।

यज्ञ एवं हवन को लेकर न्यौता-बुधवार सुबह प्रजापति कुंभकार छात्रावास भवन में प्रजापति कुंभकार सामाजिक विकास संस्थान के बैनर तले साध्वी बहुला गौपाल सरस्वती प्रजापति महाराज ने 18नवबंर को गुजरात के अमरैली श्री सुरभी गौलोक महातीर्थ लोकपुण्यार्थ न्यास के समारोह को लेकर यज्ञ एवं हवन को लेकर न्यौता देकर शिरकती का आव्ह्ान किया।उन्होने कहा कि गुरूकुल के निर्माण से नई पीढी के लिए गुरूकुल बनाने की आव्ह्ान किया गया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े