तखतगढ़(पाली)। जवाई बांध से फसल रबी के लिए सिंचित क्षेत्र में नहरी पानी देने एवं पीने के पानी के आवंटन के लिए जल वितरण कमेटी की बैठक संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे उनके कक्ष में आयोजित की जाएगी।
किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर की बैठक कल-किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर की बैठक गुरुवार को साण्डेराव स्थित सिंचाई विभाग डाक बंगला परिसर में होगी। समिति महासचिव नरपतसिंह मदेरणा ने बताया कि 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली बैठक में जवाईबांध का पानी नदी में छोड़ने पर यह पानी किसके खाते में जाएगा।मदेरणा ने बताया कि इस पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके अलावा क्षतिग्रस्त जवाई नहरों की मरम्मत शीघ्र करवाकर सिंचाई के लिए पानी देने, जवाई जल वितरण कमेटी के अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जवाई डाक बंगले में बैठक बुलाने, सिंचाई के लिए पानी छोड़ने से पूर्व बाराबंदी की सूचियों की त्रुटियों को दूर करने और साण्डेराव में बिजली हादसे में मृतक के परिवार को कंपनी द्वारा अभी तक मुआवजा नहीं देने के कारण इसका समाधान नहीं होने के कारण साण्डेराव थाने का घेराव करने संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।