जगदम्बे मंडल के 51वें भव्य आयोजन में घट स्थापना के साथ विशाल प्रतिमा विराजित होगी,
गूंजेगा गुजरात का आर्केस्ट्रा संगीत व गरबा
सिरोही –(रमेश टेलर)देवी शक्ति की उपासना व आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र के अवसर जगदंबे नवयुवक मंडल के तत्वावधान में देवनगरी के हृदय स्थल राम झरोखा मैदान में विधि विधान पूर्वक रविवार को अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना के साथ विशाल माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
मंडल के मुख्य संरक्षक सुरेश सगरवंशी ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू समाज की धार्मिक संस्कृति व लोक आस्थाओं की जड़ों को मजबूत करते हुए मंडल लगातार 51वां भव्य आयोजन करने जा रहा है। बताया कि नवरात्र के अवसर पर शहर में गरबा की धूम होगी जिसमें श्रद्धालु भक्तजन हर्षोल्लास पूर्वक भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति निकट आरासना अंबाजी शक्तिपीठ से अखंड ज्योत लाकर प्रज्वलित की जाएगी। पवित्र माटी से तैयार बंगाली मूर्तिकार द्वारा विशाल प्रतिमा का निर्माण किया गया है।जिसमे घट स्थापना के साथ सिंह सवार जग्दम्बे माता लक्ष्मीमाता सरस्वती माता भगवान गणेश व कार्तिकेयजी की असजर्षक प्रतिमा स्थापित होगी
नवरात्रि महोस्त्व को यादगार बनाने के लिए कार्यकर्ताओ की टीम जोर-जोर से तैयारियां पूर्ण करने में लगी हुई हैं।
रात्रि को प्रतिदिन आरती के साथ पारंपरिक गरबा का आयोजन होगा। गुजरात के मशहूर कलाकार व आर्केस्ट्रा के साथ निर्देशक दशरथ राव के साथ गायक कलाकार काजू पटेल, स्नेहा गोस्वामी, श्रद्धा वानिया, प्रीत नायक, ललित प्रजापति, रविसिंह राजपूत और उनकी टीम शानदार प्रस्तुति देने के लिए सिरोही पहुंच रही है।
नवरात्रि महोस्त्व के दौरान नियमित गरबा नृत्य करने वाली बहनो को पुरस्कृत किया जायेगा।