सोना चांदी के जेवरात पर किया हाथ साफ
सिरोही – (रमेश टेलर )जावाल नगरापालिका क्षेत्र के अलग अलग जगह पर दिन दहाड़े चोरों ने घरों के ताले तोड़कर सोना चाँदी के जेवरात चुरा ले गए। सूचना मिलते पुलिस मौके पहुची कर जांच करने लगी
जावाल में बदमाशो ने करीब तीन मकानों के ताले तोड़ने की जानकारी मिली पर दो मकानों में उन्हें कुछ हाथ नही लगा एक मकान में चोरी कर सोना चांदी जेवरात चुरा ले गए । घटना के बाद पुलिस ने जावाल में जगह पर नगर पालिका की ओर से लगे सी सी कैमरे को खंगाल ही है।
थानाधिकारी धोलाराम ने बताया चोरी वारदात की राजफाश के लिए अलग अलग टीम गठित की है। जल्द ही चोरी करने वालो को गिरफ्त में लिया जायेगा।
जावाल नगरपालिका बनने के बाद बहार से लोगो के मजदूरी करने के साथ ही फेरी करने वालो का आवागमन बढ़ गया है। पर पुलिस की निगरानी को चकमा दे कर वो दिनभर नगर की गलियों में बिना किसी के रोक टोक के घूम घूम कर व्यापार की आड़ में रेकी कर सुने घरों के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दे कर फरार हो जाते हैं।