Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमपेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला एक सप्ताह पुराना शव

पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला एक सप्ताह पुराना शव

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

गुड़िया-बलाना गांव की घटना 

-मृतक की मां ने मौत पर संदेह जताया-मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंपा

तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के गुड़िया-बलाना गांव के राष्टीय राजमार्ग 325दुजाना मार्ग बलाना ओरण में फांसी के फंदे पर एक युवक का शव झूलता मिला। सूचना पर थाना प्रभारी कैलाशदान बाहरठ मय दल मौके पर पहुंचे। शव मिलने की सूचना पर गांवों में सनसनी फैल गई। शव को पेड़ से नीचे उतार कर शिनाख्ती के प्रयास किए।इधर, बलाना ग्राम पंचायत के गुड़िया निवासी गंगादेवी ने शव को पुत्र भावेश के रूप में शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। थाना प्रभारी ने संदिग्धावस्था में शव को लेकर मेडिकल बोर्ड के गठन की मांग को लेकर एसपी गगनदीप सिंगला को अवगत करवाया। एसपी के निर्देश पर तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। थाना प्रभारी कैलाशदान बाहरठ ने बताया कि गुड़िया निवासी श्रीमती गंगादेवी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पुत्र भावेश(20)पुत्र सखाराम मेघवाल, जो बीते एक सप्ताह से लापता था। परिवार में काफी तलाश की। लेकिन, कोई भी सुराग नही लगा। बुधवार को सूचना मिली कि एक युवक का शव गोचर में लटक रहा है।सूचना पर परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर कपड़ों एवं हाथ पर नाम गुदा होने के बाद पुत्र होना बताया। सूचना पर तखतगढ़ नायब तहसीलदार शंभूंिसंह भी अस्पताल पहुंचे।
एक सप्ताह तक लटके शव से आ रही थी दुर्गंध– एक सप्ताह पूर्व घर से निकले भावेश के गुड़िया गांव के समीप बरसाती नाले में पेड़ पर लटका हुआ था। मौके से दुर्गंध आ रही थी। ऐसे में मुंह पर मास्क एवं रूमाल से ढ़का हुए दिखे। शव काफी काला पड़ चुका था।

बच्चों से मिली थी जानकारी– मंगलवार को गुड़िया गांव का एक बच्चा नाले की तरफ गया था। ऐसे में उसने बुधवार को दूसरे बच्चे को बताया। दो तीन बच्चे मौके पर पहुंचे तो शव लटका हुआ दिखा। बच्चों की सूचना पर नरपतसिंह ने सरपंच शंभूराम मीना को अवगत करवाया। सरपंच मीना ने पुलिस को सूचना दी।

अस्पताल में रोती रही बहन- भाई के खोने की सूचना पर इकलौते भाई के खोने से आहत एक बहन रोती रही। पुलिस एवं ग्रामीणों ने भी काफी समझाईश की। उसका कहना था कि पिता बीमार चल रहे हैै। ऐसे में भाई की मौत से आहत थी।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े