Tuesday, December 24, 2024
Homeप्रशासनएसडीएम ने कविता लिखकर दिया मतदान जागरूकता का संदेश

एसडीएम ने कविता लिखकर दिया मतदान जागरूकता का संदेश

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आहोर । आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा मतदान जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम और कई तरीके से जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर रहे है।इस दौरान आहोर रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम)कुसुमलता चौहान ने एक कविता लिखकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया है।

“महिला कार्मिकों ने ठाना है
इस बार sveep कार्यक्रम
घर घर पहुंचाना है”

“VHA app के बारे मे सबको
बताना है
महिला वोट प्रतिशत बढ़ाना है”

“25 नवंबर है मतदान की तारीख़,
यह हर महिला को बताना है
आहोर में हर महिला को बूथ पर छाया ,पानी, शौचालय की मिलेगी सुविधा,
बस 25 नवंबर को घर से बूथ पर जरूर आना है ”

“निर्वाचन विभाग करे बारम्बार विनती ,
मतदान करने जरूर जाना है
अपने मत का अधिकार मिले 5 साल मे 1 बार ,देश बनाने मे मतदान कर साथ निभाना है”
महिला वोट प्रतिशत बढ़ाना है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े