Saturday, January 31, 2026
Homeकृषि4नवबंर को जवाई कमांड में लागू होगी बाराबंदी, नहरों का संगम अध्यक्ष...

4नवबंर को जवाई कमांड में लागू होगी बाराबंदी, नहरों का संगम अध्यक्ष आज करेंगे दौरा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़(पाली)। जवाई बांध से सिंचाई के लिए तय पानी के बंटवारें के बाद 4नवबंर को कमांड में बाराबंदी लागू होगी।3नवबंर की शाम को नहर में पानी छोड़ा जाएगा।लागू बाराबंदी से पूर्व किसान संघर्ष समिति व संगम अध्यक्षों ने दौरा करने का निर्णय किया है। बिपरजॉय व अतिवृष्टि से नहरों के टूट गई‌।वही,इन दिनों नहरों की हो रही मरम्मत व साफ सफाई की स्थिति जांचने के लिए रविवार को दौरा करेंगे। दरअसल,इस बार 88 दिनों में 4400 एमसीएफटी पानी को सिंचाई के लिए किसानों को दिया जाएगा। सिंचाई विभाग के कार्यालय में संगम अध्यक्षों की बैठक में पानी के बंटवारे के साथ सर्वसम्मति से निर्णय किया। नहर में पानी छोड़ने के साथ बाराबंदी के साथ टेल तक पानी पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी संगम अध्यक्षों की होगी। पूरी मॉनिटरिंग कर इस बार अधिक से अधिक खेतों में पानी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इसे लेकर रविवार को सभी संगम अध्यक्ष जवाई कमांड एरिया कि सभी वितरिकाओं के साथ माइनरों का निरीक्षण करेंगे।वही, किसानों के सिंचाई शुल्क बकाया है उन किसानों को बाराबंदी से बाहर करने की जानकारी मिली है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े