तखतगढ़(पाली)।सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कोरटा में 24 घण्टें में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया है। एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू व सीओ सुमेरपुर भूपेन्द्रसिंह शेखावत के सुपरविजन में बढ़ती हुई चोरी व नकबजनी की वारदातों की रोकथाम हेतू धरपक्कड अभियान के तहत थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम लखमावा से ट्रैक्टर चोरी के आरोपी भीमाराम गरासिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे चोरी ट्रैक्टर बरामद करने में सफलता हासिल की है।
–ये था मामला– कोरटा निवासी भगवाना राम पुत्र परकाराम प्रजापत ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसके नाम से ट्रैक्टर 27अक्टूबर करीब 1 बजे भाड़ा पर खेती कर निवास के आगे खड़ा अन्दर जाकर खाना खा कर विश्राम करने लग गया। 3 बजे बाद बाहर आया तो उनका ट्रेक्टर को अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। गांव के रिश्तेदारों ने गांव के अन्य पड़ोस स्थानों पर तलाश की। गांव वालों ने बताया कि एक लड़का भीमाराम गरासिया उदयपुर एरीये का जो सुमेरपुर में नौकरी पर ट्रैक्टर चलाते हुए देखा था। वही लडका करीब 1 घण्टे पहले महेन्द्रा ट्रैक्टर चलाकर लखमावा गांव की तरफ जा रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा दर्ज कर तलाश की। थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह,उप निरीक्षक नारूराम,हैड कांस्टेबल हुकमसिंह,कांस्टेबल मगनलाल व कांस्टेबल सुरेश की गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र तकनीकी के आधार पर दिन-रात कड़ी मेहनत कर वाहन चोर उदयपुर जिले के मंडवा थाना क्षेत्र के छापरिया निवासी भीमाराम पुत्र सकाराम गरासिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद करने मे सफलता हासिल की है।