तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के पिचके के सामने रविवार को उदयपुुर जिले के उमरड़ा के पिम्स हाॅस्पीटल एवं विनायक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर में 1240 मरीजों का पंजियन कर उपचार किया गया। 40मरीजों को सर्जरी के लिए पिल्स हाॅस्पीटल ले जाया गया। विनायक सेवा संस्थान के अध्यक्ष पुष्पकांत मेवाड़ा ने बताया कि शिविर में पिम्स हाॅस्पीटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. बीएल कुमार, न्यूरो सर्जन डाॅ. अनुराग पेटेरिया,कान,नाक एवं गला विशेषज्ञ डाॅ. विक्रमसिंह, पेट आंत एवं लीवर विशेषज्ञ डाॅ. साहिल परमार, टीबी विशेषज्ञ डाॅ. सानिध्य टांक, प्रसूति एपवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ.अर्चना पटेरिया, मूत्र विशेषज्ञ डाॅ.कौशलकुमार गुप्ता, त्वचा रोग विशेषज्ञ डाॅ. नीलीमा गोयल, मनोचिकित्सक रोग विशेषज्ञ डाॅ. आर्चिस खींवचर, नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. नितिन सिंह, बाल एवं शिशु विशेषज्ञ डाॅ. विवके पारासर आदि ने सेवाएं दी। संस्था के विक्रम सिसोदिया,चेतन ,सुरेन्द्र तुशावरा तखतगढ,भरत पुराडा,वेनाराम देवासी साणडेराव,ब्रिजेश साथू मौजूद रहे।
–दवा का वितरण-शिविर में विभिन्न रोगों के उपचार के लिए निशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में दवा लेने के लिए मरीजों की कतारें लगी रही।