शातिर चोर फार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ले गए साथ
सिरोही – (रमेश टेलर)- बरलुट थाना क्षेत्र के मंडवाड़ा के समीप कृष्णावती नदी किनारे स्थित कृषि फार्म पर कमरे के बाहर खाट पर सो रहे बुजुर्ग की सोमवार देर रात को बदमाशो ने हाथ पैर बांधकर मुँह में कपड़ा ठूसकर व गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाश नकदी ,जेवरात व सीसीटीवी का डीवीआर समेत अन्य सामान चुरा ले गए। एडिशनर एसपी ब्रजेश सोनी ने बताया कि मंडवाड़ा निवासी खेताराम घांची अपने कुए पर कमरे के बाहर खाट पर सो रहा था । इस दौरान बदमाशो ने खेताराम के हाथ पैर बांधकर गला घोटकर हत्या कर दी है । जिसकी अलग अलग टीम बनाकर जांच में जुटे हुए ।
ये टीमें जुटी जांच में –
हत्या की घटना के बाद एफएसएल टीम , मोबाइल टीम, सकोय डॉग समेत कई पुलिस टीमें वारदात का गंभीरता से जांच में जुटी है ।
ये पहुँचे मौके पर-
सूचना पर एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी , एडिशनर एसपी ब्रजेश सोनी, डिप्टी पारसाराम चौधरी , थानाधिकारी धोलाराम , चौकी प्रभारी सोमदेव जाट व संयम लोढा, लुम्बाराम चौधरी, समाजबंधु समेत कई प्रतिनिधि मौके पर पहुचकर घटना का जायजा ले कर जल्द राजफाश करने की अपील की ।
सीसीटीवी का डीवीआर गायब मिला-
घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। इस दौरान बदमाशो ने हत्या व चोरी की वारदात अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने कैमरों को खंगालने पर वहां से डीवीआर गायब मिला।
मृतक की पत्नी इलाज के लिए गई थी गुजरात-
ग्रामीणों ने बताया कि हरदम पति पत्नी दोनों कषि फार्म पर निवास करते थे । लेकिन पत्नी दो दिन पूर्व इलाज के लिए गुजरात गई हुई थी । तभी खेताराम अकेला कुए पर अकेला सो रहा था । इस दौरान बदमाशो ने उसकी हत्या कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।
परिजनों ने करवाया चोरी व हत्या मामला दर्ज-
थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि म्रतक खेताराम के पुत्र रमेश कुमार ने रिपोर्ट देकर बताया कि चोरों ने मेरे पिताजी की बेहरमी से हत्या कर जेवरात व नकदी चुरा ले गए । जिस पर पुलिस हत्या समेत विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।
समाजबंधुओ ने सौपा ज्ञापन-
समाजन्धुओ ने एडिशनर एसपी बृजेश सोनी को विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में बताया कि पचास लाख की आर्थिक सहायता, म्रतक परिवार को एक सरकारी नॉकरी, अपराधियो की सात दिन में गिरफ्तारी मांग की । उन्होंने ज्ञापन में बताया कि सात दिन में अपराधियों की गिरफ्तारी नही की गई एव उपरोक्त मांगो को पूरा नही किया जाता है तो समाज द्वारा धरना प्रदशन किय्या जाएगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी ।
मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा-
म्रतक खेताराम के शव का सिरोही अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया । जहां मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया ।
