Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रममहंगाई राहत शिविर में अधिक से अधिक करवाए रजिस्ट्रेशन - खीमाराम चौधरी

महंगाई राहत शिविर में अधिक से अधिक करवाए रजिस्ट्रेशन – खीमाराम चौधरी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आहोर ।विधानसभा क्षेत्र के थावला गांव में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित हुआ शिविर में PCC सदस्य सवाराम पटेल भंवरलाल मेघवाल आमसिंह कांग्रेस नेता खीमाराम चौधरी हस्तीमल सुथार प्रेमसिंह मिठड़ी रतनाराम जोंगेनदर सिंह सुरेश चौधरी सुरेश गर्ग ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी कैंप प्रभारी उपखण्ड अधिकारी ,विकास अधिकारी तहसीलदार ने कैंप में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।

।इस अवसर पर कांग्रेस नेता खीमाराम चौधरी ने शिविर स्थल पर जनसंवाद करते हुए आमजन से अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही। इस दौरान कैंप में उपस्थित लोगो ने कहा कि महंगाई के इस दौर में सरकार की इस तरह की योजनाएं राम बाण साबित हो रही है ।इस तरह का माहौल हमने पहले कभी नहीं देखा। गहलोत साहब की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जन के लिए वरदान साबित हो रही है इसका लाभ हर वर्ग मिल रहा है गहलोत ने इस बार आशा से अधिक आम जन को राहत दी है जैसे हर घर 100 युनिट बिजली फ्री किसानों को 2000 युनिट फ्री । गैस सिलेंडर 500रु में फ्री राशन 125 दिन रोजगार 1000 रु बेरोजगारी भत्ता 10 लाख चिंरजीवी दुर्घटना बीमा 25 लाख चिंरजीवी बीमा 1000 प्रति माह पेंशन मिलेगी पशुओं में गाय के साथ भैस का बीमा सराहनीय है जिसका सीधा लाभ किसान भाइयों को मिलेगा।इस मौके पर कमलेश सुथार ईश्वर मेघवाल प्रवीण लुकड पोकरमल मेघवाल केलाश सरगरा सुरेश गोपाल सहित कही साथी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े