Tuesday, December 24, 2024
Homeकार्यक्रमगोपाल गोशाला घाणा में 8 दिवसीय रास लीला व गोपाष्टमी महोत्सव का...

गोपाल गोशाला घाणा में 8 दिवसीय रास लीला व गोपाष्टमी महोत्सव का आगाज

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

गोपाष्टमी व गोपूजन को लेकर विशेष कार्यक्रमों का होगा आयोजन।
भाद्राजून. घाणा गांव स्थित गोपाल गोशाला में गोपूजन व गोपाष्टमी को लेकर 8 दिवसीय रासलीला व गोपाष्टमी कार्यक्रम शुक्रवार 17 नवम्बर से 24 नवम्बर तक श्रीकृष्ण लीला मंचन के साथ आगाज हुआ। जिसमें गोपाल गोशाला के महंत बनवरीदास महाराज द्वारा विधिवत् रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। श्रीकृष्ण रासलीला महोत्सव का मंचन भुवनेश्वर स्वामी श्रीराधासर्वेश्वर राममंडल वृंदावन द्वारा किया जा रहा है। आयोजक कमेटी सदस्यों ने बताया कि रास मण्डली गोपाल गोशाला घाणा स्थित श्रीराधेकृष्ण मंदिर में रासलीला का मंचन करेगी। जिसमें श्रीकृष्ण के जन्म, बाल लीलाओं, रास लीलाओं समेत विभिन्न मनमोहक झांकियों का मंचन किया जायेगा। शुक्रवार को भी भगवान श्रीकृष्ण से सम्बंधित विभिन्न मनमोहक झांकियों का मंचन किया गया। जिसमें घाणा गांव सहित आसपास के श्रद्धालु रासलीला कार्यक्रम देखने पहुंचे। साथ ही 19 नवम्बर को रासलीला के साथ भजन संध्या व अन्नकुट भोग का आयोजन होगा। वही 20 नवम्बर को गोपाष्टमी मनाने के साथ विधिवत् रूप से गोपूजन किया जायेगा। इस अवसर पर व्यवस्थापक सुन्दरदास वैष्णव, कृष्णा कुमार समेत गोभक्त व समस्त ग्रामवासी घाणा मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े