तखतगढ़ (पाली)। मतदाताओं को जागरुक करने के लिए सतरंगी सप्ताह के तहत 16 से 22 नवम्बर तक चलने वाले कार्यक्रम के शुक्रवार को ’सतरंगी सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मतदान करने को लेकर गोगरा में शपथ दिलाई गई। दरअसल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देशानुसार स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी) के तहत दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, युवक-युवतियां एवं आमजन को 25 नवबर 2023 को मतदान दिवस के दिन मिशन 75 मतदान के लिए प्रोत्साहित, उत्साहित एवं वोट डालने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 16 नवबर से 22 नवबंर तक सतरंगी सप्ताह का आयोजन के तहत सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रमों के आयोजनों के तहत शुक्रवार को शपथ दिलाई गई। गोगरा ग्राम विकास अधिकारी भगवतसिंह ने बताया कि सतरंगी सप्ताह में प्रत्येक सतरंगी दिवस को उत्साह और उमंग के साथ मनाने के लिए प्रत्येक मतदाता की पहुंच तक इसका प्रचार-प्रसार किया जाकर मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। सतरंगी सप्ताह के प्रथम दिन 16 नवम्बर को लोक नृत्य, लोक अभिव्यक्ति के अन्तर्गत ट्रांसजेडर, विमुक्त एवं खानाबदोश को सम्मलित करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। द्वितीय दिन 17 नवबंर को बैंड वादन एवं मतदान प्रतिज्ञा (श्रमिक वर्ग) कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। तृतीय दिन 18 नवबंर को समावेशी वॉकाथन (सर्विस वोटर एवं सरकारी अधिकारी या कर्मचारी) कार्यक्रम का आयोजन के अन्तर्गत समस्त भाग लेंगें । समावेशी वाकाथन प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रारम्भ होकर सूरजपोल होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट कार्यालय मे समापन होगा। जिसे समावेशी वॉकाथन को जिला निर्वाचन अधिकारी ( जिला कलक्टर) हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगें।