आहोर । आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा के तत्वाधान में स्वीप टीम उपखंड आहोर के सहयोग से मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वीप टीम प्रभारी अंशुबाला व ललिता शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया । माधोपुरा गांव के हर गली में वोट अवश्य दे इस प्रकार के नारों के गूंज से पूरे गांव में जागरूक किया गया।दीवारोंपर जागरूकता पोस्टर भी अलग-अलग जगह पर चिपकाए गए । स्वीप टीम प्रभारी ने विद्यालय का खूब सहयोग करके विद्यालय की प्रशंसा की गई। प्रधानाचार्य जयंतीलाल प्रजापत ने स्वीप टीम प्रभारी को धन्यवाद दिया। इस रैली में विद्यालय स्टाफ संगीता माली, लक्ष्मी सुथार, डिंपल राव व संस्कार केंद्र संचालक प्रेमजी बंजारा अभिभावक लीला देवी, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे