25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रतियासीओ ने झोंकी पूरी ताकत
सिरोही- रमेश टेलर। 25 नवम्बर को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावो को लेकर प्रतियासीओ ने अपनी पुरी ताकत झोंक दी हैं।
प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव ढाणी ढाणी अल सुबह से देर शाम तक नुक्कड़ सभाओं के साथ जनसभा कर अपने समर्थन में जनता से वोट देने की गुहार लगा रहे हैं साथ ही गांवो में विकास के कार्यो का आश्वासन दे रहे हैं।। इसी कड़ी बुधवार शाम को जावाल के शहीद स्मारक पर भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी के समर्थन में प्रतापगिरी महाराज समेत वक्ताओं ने जन सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान प्रतापगिरी महाराज ने जनता को राष्ट्र धर्म व देश को विश्व गुरु बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की।
इस दौरान काफी संख्या में जावाल नगरपालिका समेत क्षेत्र से आये सैकड़ो लोग शामिल हुए।