–उत्साहित समर्थकों व कांग्रेसियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
-शो में दुपहिया एवं चौपाहिया वाहन भी शामिल
तखतगढ़ (पाली)। विधानसभा चुनावों के प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के तखतगढ़ में आयोजित रोड़ शो यादगार बन गया। मेवाड़ा को स्थानीय होने समय से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया। उत्साहित तखतगढ़ के कांग्रेस पार्टी के कार्यकत्र्ताओं व समर्थकों के सानिध्य में प्रत्याशी मेवाड़ा कस्बे के चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से रोड शो के लिए रवाना हुए। रोड़ शो के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर कार्यकत्र्ताओं एवं समर्थकों ने जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। दरअसल, कांग्रेस पार्टी तखतगढ़ के तत्वावधान में गुरूवार को आयोजित रोड शो में निर्धारित समय के दो घंटे देरी से पहुंचें प्रत्याशी मेवाड़ा के समर्थकों एवं कार्यकत्र्ताओं ने खुली जीप में खड़े रहने की मनुहार की। लेकिन,समर्थकों के उत्साह के आगे वे पैदल ही रवाना हो गए। कांग्रेसी नेता सुमेरसिंह राजपुरोहित, करणसिंह मेड़तिया, निवर्तमान अध्यक्ष गणेशराम सुथार, नेता प्रतिपक्ष अनराज मेवाड़ा के अलावा पार्षदों एवं पूर्व सहवृत सदस्यों एवं महिलाओं की मौजूदगी में रोड शो मुख्य बाजार से नागचौक तक पहुंचा।
–महाराणा प्रताप चौक पर जेसीबी से पुष्प् वर्षा- कस्बे के महाराणा प्रताप चौक पर प्रत्याशी मेवाड़ा के रोड शो के दौरान समर्थको ने बाएं व दाएं दो जेसीबी पुष्प वर्षा की। वही, नगर में व्यापारियों ने भी पुष्प् वर्षा की।
–कांग्रेस ने पांच साल में करवाएं विकास कार्य– नागचौक पर समर्थकों एवं कार्यकत्ताओें की रैली के समापन पर संबाेधित करते हुए प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने बीते पांच वर्षो में खूब विकास कार्य करवाया है।
महिलाओं ने स्थानीय गीतों से दिया संदेश- कांग्रेस के रोड शो के दौरान महिलाओं ने स्थानीय गीत गाकर कांग्रेस को समर्थन देने के लिए आव्ह्ान किया। हाथों में कांग्रेस के डूपटे के अलावा वाहनों पर बैनरों से सजे हुए दिखे।
युवाओं में दिखा जोश व जज्बा- युवाओं में रोड शो के दौरान प्रत्याशी मेवाड़ा के साथ युवाओं में काफी जोश एवं जज्बा दिखा। ऐसे में युवतियों ने भी सहयोग दिया।
गांवों से पहुंचे समर्थक– रोड शो के दौरान बलुपरा, बलाना, गोगरा, नयाखेड़ा, धणा,कोसेलाव के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण वाहनों से पहुुंचे।
मेवाड़ा ने हनुमान जी को लगाया धोक– रोड शो के दौरान कस्बे के मुख्य बाजार स्थित हनुमान गली के तिराहे पर हनुमान मंदिर में कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने धोक लगाकर जीत की कामना की।