महिला मतदान केन्द्रों पर महिला करवाएगी मतदान
-मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल
तखतगढ़ (पाली)। विधानसभा चुनावों में इस बार तीन आदर्श मतदान केन्द्रों को दुल्हन की भांति सजाया गया है। इन मतदान केन्द्रों को सीसीटीवी वेब से जोड़ा गया है। तखतगढ़ कस्बे के मतदान केन्द्र संख्या 173 कन्या महाविधालय, मतदान केन्द्र संख्या 175 संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय एवं मतदान केन्द्र संख्या 179 संघवी मंगीबाई राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में आदर्श मतदान केन्द्रों को डेकोरशन से सजाया गया है। बेव कैमरे का लाइव जिला कलक्टर एवं उपखंड कार्यालयोें से निगरानी रहेगी।

सुमेरपुर विधानसभा चुनावों को लेकर सेक्टर प्रभारी के अलावा पुलिस दल निगरानी कर रहे है। शनिवार सुबह 7बजे से लेकर शाम6 बजे तक मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा।
2018 में था एक आदर्श मतदान केन्द्र– 2018 के विधान सभा चुनावों में एक आदर्श मतदान केन्द्र रहा। इस बार तीन आदर्ष मतदान केन्द्र एवं पांच महिला मतदान केन्द्र बनाए है।
– तखतगढ़ में निर्वाचन विभाग ने नवाचार करते हुए महिला मतदान केंद्रों पर महिलाओं की ड्यूटी लगाई है। जो मतदान करवाएगी।
तखतगढ़ में पांच संवेदनशील व अति संवेदनशील केन्द्राें पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात- सुरक्षा के लिहाज से शनिवार को पुलिस थाना क्षेत्र में संवेदनशील व अति संवेदनषील मतदान केन्द्राें पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है।
