विधानसभा चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भवरलाल चौधरी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
बूथ अधिकारीयो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मतदान को लेकर खास कर ग्रामीण क्षेत्र में काफी उत्साह
सिरोही (रमेश टेलर ) विधानसभा आम चुनाव में जिले भर में शांतिः पूर्वक तरीक़े से मतदान हुआ ।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भवरलाल चौधरी ने बताया कि सिरोही में 65% पिंडवाड़ा में 69%, रेवदर में 69.11 % मतदान हुआ है जिले में कुल 67.70% मतदान हुआ है जिले के क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर जाकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरक्षण किया । साथ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गये।
क्षेत्र में हो रहे मतदान दिवस पर खासकर ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा हैं। क़्या बुजुर्ग क़्या युवा और महिलाये, पुरूष मतदान को लेकर अपने अपने बूथों पर उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। और लंबी लाइन के बावजूद भी अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया गया
तो वही शांति पूर्ण मतदान करवाने को लेकर पुलिस जवान के साथ आलाधिकारी तैनात नजर आ रहें।
दूल्हे को नहीं मिला मतदान का अधिकार
जावाल में दूल्हा अपने मतदान के कर्तव्य को समझते हुए मंगल फेरे लेने से पहले बड़े ही उत्साह के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचा । लेकिन वहां उनका नाम वोटर लिष्ट में नही मिलने से उन्हें निराश होकर बारात लेकर रवाना हुये।
शांतिपूर्ण व्यवस्था को लेकर पुलिस की जवान रहे तैनात
तो वही क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान को ले कर मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे।