Monday, December 23, 2024
Homeजिलामहात्मा गांधी उद्यान में असामाजिक तत्वों ने की तोड़ फोड़, लोढा पहुंचे...

महात्मा गांधी उद्यान में असामाजिक तत्वों ने की तोड़ फोड़, लोढा पहुंचे मौके पर

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

उद्यान में बैठने की बेंच, घमले व लाईट व टोय ट्रेन सहित अन्य उद्यान सामग्री को पहुंचाया नुकसान,
सूचना पर विधायक संयम लोढा भी पहुचे उद्यान

सिरोही।(रमेश टेलर) सिरोही जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी उद्यान में रात्री में असामाजिक लोगों ने भारी तोड़ फोड़ कर उद्यान की सामग्री को भारी नुकसान पहुंचा।

 

उद्यान में लोगों के बैठने की बेंच, घमले व लाइट , टॉय ट्रेन सहित अन्य सामग्री को भारी क्षति पहुंचाते हुए तोड़फोड़ की गई। उद्यान में खड़ी बच्चों के लिए टॉय ट्रेन के बटन और लाइटों को भी तोड़ कर नुकसान पहुंचा गया। सुबह जब लोग उद्यान पहुंचे तो देखा कि उद्यान में काफी तोड़फोड़ की गई है ।इसके बाद घटना की जानकारी नगर परिषद व कोतवाली पुलिस को दी गई… जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पहुंचकर मौका मुआयना किया। . वहीं इसकी सूचना विधायक संयम लोढ़ा को भी दी गई, जिसपर विधायक संयम लोढ़ा भी उद्यान पहुचकर घटना की जानकारी ली ।इसके बाद विधायक लोढा कोतवाली थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाने की बात कहते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की बात कही। वही लोढा ने नगर परिषद आयुक्त को मुकदमा दर्ज करने को कहा जिसपर नगरपरिषद आयुक्त ने अज्ञात के खिलाफ़ मामला दर्ज करवाया। विधायक संयम लोढा ने कहा कि इस प्रकार से कृत्य किया गया है व निदनीय है उन्होंने कहा कि इस प्रकार से घमले, लाइट व महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ने का प्रयास किया गया है वही अन्य सामग्री को भी तोड़फोड़ की है । यह निदनीय घटना है वही उन्होंने कहा कि मेरे शिलालेख पर भी मिट्टी से पोता गया है यह दुखद बात है ।ऐसा होना नहीं चाहिए वही विधायक लोढ़ा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े