Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमशीतला माता मंदिर के जीर्णोद्धार को लेेकर माता का उठापन कार्यक्रम में...

शीतला माता मंदिर के जीर्णोद्धार को लेेकर माता का उठापन कार्यक्रम में रहा उत्साह

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के चैहटा स्थित शीतला माता मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम के तहत बुधवार सुबह कवलां मठ के महंत हरिपुरी महाराज के सानिध्य में माता की मूर्तियों का उठापन करवाया गया।

निर्धारित मुहूर्त के तहत पंडित कांतिलाल व राजू अवस्थी एवं शील्पकार गणपत सोमपुरा के सानिध्य में तखतबिहारी मंदिर में बिराजमान किया गया। शीतला माता मंदिर कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस मुहूर्त को लेकर नगर में माइक से सूचना करवाई गई। हालांकि बदले मौसम व घने कोहरे के बीच नगरवासियों में काफी उत्साह दिखा। दरअसल, शीतला माता मंदिर के समीप एक नीम के पेड़़ के चलते मंदिर में आई दरारों एवं खंडित होने के कारण मंदिर के जीर्णोद्धार करवाने का नगरवासियों ने मानस बनाया। इसके तहत बुधवार सुबह मंदिर माता की मूर्तियों का उठापन करवाया गया। इस मौके पर माता के जयकारें लगे।मंदिर का शीघ्र ही शिला पूजन होगा।इस मौके पर महंत का ढ़ोल एवं थाली के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर रमेश सोनी, पेमाराम माली, जेठमल, वीराराम चैधरी, मंशाराम माली, पारससिंह, हिम्मतमल कुमावत,रकबाराम सुथार, कन्हैयालाल हीरागर सहित अन्य नगरवासी मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े