सर्दी का असर हुआ तेज
तखतगढ़ (पाली)। मौसम के तेवर बदल गए है, बुधवार की सुबह शहर के घना कोहरा छाया रहा। जिसके चलते ठंड ने अपना असर दिखाया। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हुई। सुबह घने कोहरे के बीच स्कूल जाने को मजबूर थे। बच्चे ठंड में कपकपाते हुए स्कूल जा रहे थे।पिछले तीन दिनों से तखतगढ़ में मौसम में परिवर्तन हो गया। जहां सोमवार को रुक-रुककर बारिश हुई जिसके चलते तापमान लुढ़क गया और ठंड अपना असर दिखने लगी। रात तापमान के साथ ही अब दिन का पारा भी कम होने लगा है।जहां पहले सुबह-शाम सर्दी का असर दिखा। वहीं,अब दिन के भी ठंडक बनी हुई है। मंगलवार को बीच-बीच में धूप और बादलों के छाने का सिलसिला दिन भर चला। मावठे के साथ मिल जाने के कारण ठंडक भरी रही।तखतगढ़ का न्यूनतम तापमान 14 रहा, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।