आहोर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कस्बे में पल्स पोलियों जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे प्रभारी अधिकारी एवं बीसीएमओ डॉ पुरनमल मुनोत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के दौरान 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चो को पोलियो की खुराक दिनांक 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक अभियान के दौरान पिलाने का संदेश दिया। इस दौरान एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई । इस दौरान बाबूलाल बावल, पुखराज, गौतम,खंगारा राम, मनोज शर्मा नरेंद्र कुमार, राजाराम, फुलाराम एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।