विधायक संयम लोढा के मुख्य आतिथ्य में हुई प्रतियोगिता
सिरोही । (रमेश टेलर)नगर परिषद द्वारा दिनांक 21 मई से आयोजित की जा रही अंतर वार्ड डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता–2023 का शुभारंभ सिरोही विधायक संयम लोढ़ा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर विधायक द्वारा उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए सिरोही क्षेत्र में खेलो के विकास हेतु हाल ही में करवाए गए कार्यों की जानकारी दी। सभी टीमों को खेल की भावना से खेलने का संदेश देते हुए सभी को इस प्रतियोगिता का भरपुर लुत्फ उठाने का आग्रह किया। पुरुष वर्ग के साथ साथ महिला वर्ग की भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विधायक ने महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समाजों द्वारा की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भी बालिकाओं को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष सभापति महेंद्र मेवाड़ा द्वारा सभी टीमों का स्वागत किया एवं आयोजन सफल को बनाने का अनुरोध किया। इस दौरान मैदान में विधायक द्वारा सभापति की गेंद पर चौका लगाकर खेल का शुभारंभ किया।
उद्घाटन मैच वार्ड संख्या 30 व वार्ड संख्या 21 के बीच खेला गया जिसमे वार्ड संख्या 30 विजयी रही। दूसरा मैच वार्ड संख्या 28 व वार्ड संख्या 34 के बीच खेला गया जिसमे वार्ड संख्या 28 विजयी रही। तीसरा मैच महिला वर्ग में खोखा खेजडा टाइटन्स व सिरोही रॉयल्स के बीच हुआ जिसमे सिरोही रॉयल्स विजयी रही। चौथा मैच वार्ड संख्या 7 व वार्ड संख्या 16 के बीच हुआ जिसमे वार्ड संख्या 16 विजयी रही। पांचवा मैच वार्ड संख्या 17 व वार्ड संख्या 29 के बीच हुआ जिसमे वार्ड संख्या 17 की टीम ने 76 रन का लक्ष्य दिया। खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी का खेल जारी था।
शुभारंभ समारोह में सभापति महेंद्र मेवाड़ा, आयुक्त सुशील कुमार पुरोहित, नेता प्रतिपक्ष मगनलाल मीणा आयोजन समिति के सदस्य सुरेश सगरवंशी, माहरूफ हुसैन, भगवानाराम विश्नोई, सभी वार्डो के पार्षद अपनी अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों द्वारा सराहनीय सहयोग दिया जा रहा है।