जावाल में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
सिरोही ।( रमेश टेलर) जावाल नगर पालिका क्षेत्र के राजीव सेवा केंद्र पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी के तस्वीर पर माल्यापर्ण कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला । इस मौके पर पूर्व पीसीसी सदस्य हिम्मतराम सुथार , चेयरमैन कनाराम, ब्लॉक अध्यक्ष तेजाराम मेघवाल , नारायणलाल सुथार, समाजसेवी पुनीत अग्रवाल , नगर मंडल अध्यक्ष शैतानसिंह , वगताराम माली, राजु रावल , जसवंतसिंह , हिम्मतराम माली, रतनलाल , सूरज प्रकाश भाटी,गोपाल दिवाकर, जितेंद्र सुथार, अम्रतदास, छगनलाल , ललिताबेन प्रकाश गोयल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।